Abhi Bharat

बेगूसराय : पिकअप वैन लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, सात गिरफ्तार

बेगूसराय में बढ़ रहे आपराधिक वारदात के बीच, घटना के उद्भेदन में भी पुलिस तत्परता से काम कर रही है. बुधवार को पुलिस ने 27 दिसम्बर की रात तेघड़ा थाना क्षेत्र पिढ़ौली कुश्ती ढ़ाला के पास हुए पिकअप वैन लूटकांड का खुलासा कर दिया.

बता दें कि एसपी अवकाश कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि समस्तीपुर जिला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकलोकमान का निवासी प्रिंस कुमार झा उर्फ कारी उर्फ विक्रम, अजनौर ढ़ेलसारा निवासी गोविंद कुमार राय, जितेन्द्र कुमार राय, मिंटू राय, विंदन कुमार राय, खोकसा निवासी नीतीश कुमार एवं गोसपुर निवासी रोशन कुमार ने एनएच-28 के पिढ़ौली कुश्ती ढ़ाला के समीप गाजर लदा पिकअप लूट लिया था. घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम बनाया गया था टीम ने तकनीकी सहयोग एवं गुप्त सूचना के आधार पर मामले का उद्भेदन करते हुए लूटी गई पिकअप बरामद कर लिया. वहीं गिरफ्तार अपराधियों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. बदमाशों के पास से लूट में प्रयुक्त पिकअप, एक बाइक एवं छः मोबाइल भी बरामद किया गया है.

एसपी ने बताया कि इन दिनों अपराध का नया ट्रेंड चला है. जिसमें स्थानीय अपराधी योजना बनाते हैं और बगल के समस्तीपुर जिला से अपराधियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया जाता है. इस पर रोक लगाने के लिए बॉर्डर पर कड़ी चेकिंग की जा रही है, लेकिन कई छोटे-छोटे रास्ते होने से उसके द्वारा अपराधी जिला में प्रवेश कर रहे हैं. इस लूटकांड में मास्टर माइंड बेगूसराय का नहीं था, लेकिन बेगूसराय में हुए कई कांड में ऐसा उद्भेदन हुआ कि मास्टरमाइंड बेगूसराय का और सहयोगी अपराधी समस्तीपुर के थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.