बेगूसराय : छः वर्षीय अपहृत को पुलिस ने यूपी से किया बरामद, एक गिरफ्तार

बेगूसराय में 5 दिसंबर से अपहृत छः वर्षीय बच्चे को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सरस्वती जिले से बरामद कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने मौके से अपहरणकर्ता पुजारी छुटकी यादव को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि बेगूसराय जिले के नाव कोठी थाना क्षेत्र के नावकोठी गांव निवासी मोहम्मद मन्ना के पौत्र मोहम्मद एहसान का 5 दिसंबर को अगवा हो गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर टेक्निकल और मैनुअल अनुसंधान के बाद यूपी के सरस्वती जिला के रावती नदी किनारे से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है.
वहीं मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया ने बताया कि गिरफ्तार छोटकी यादव नावकोठी में शादी कर रह रहा था. बाद में ससुराल से विवाद के बाद पिछले दो साल से मंदिर में पुजारी का काम कर रहा था. मंदिर के बगल में स्थित बच्चे के दादा का चाय की दुकान थी इसी चाय दुकान पर पुजारी का विवाद हुआ था. इसी से नाराज होकर वह मोहम्मद एहसान का अपहरण कर लिया था. फिलहाल, पुलिस अपहरणकर्ताओं से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.