बेगूसराय : शराब ढूंढने के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी, बेकसूर लोगों की पिटाई के साथ मोबाइल से खेल रहे बच्चे को किया गिरफ्तार

बेगूसराय में शराब कारोबार रोकने में नाकाम हो रही खाकी वर्दी अब गुंडागर्दी पर उतर आई है. बीती रात ऐसा ही नजारा जिला मुख्यालय के तेलिया पोखर चौक पर दिखा. जहां तमाम घरों के अंदर रसोई घर और बिछावन पर जबरदस्ती जाकर शराब खोजने का विरोध करने पर पुलिस टीम ने ना केवल स्थानीय लोगों के घरों में घुसकर डंडा बरसाया है, बल्कि राह चलते लोगों की भी जमकर पिटाई कर दी.
बर्बर तरीके से किए गए लाठीचार्ज में कमल चौधरी की पत्नी अनीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है. वहीं अपने मोबाइल में गेम खेल रहे विमल चौधरी के पुत्र अमन कुमार को मोबाइल सहित पुलिस उठाकर ले गई है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. उत्पाद पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का जबरदस्त सामना करना पड़ा.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात में तेलिया पोखर मोहल्ले के अचानक उत्पाद विभाग की पुलिस पहुंच गई और तारी बेचने वालों के घर के आसपास के सभी घरों में घुसकर मारपीट करने के साथ-साथ किचन और बिछावन तक भी पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उस समय उत्पाद विभाग की टीम वापस लौट गई लेकिन थोड़ी देर बाद ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे तथा ताबड़तोड़ लाठी चलाना शुरु कर दिया. महिला, पुरुष बच्चे, जो भी मिले उसकी पिटाई की गई, कई दुकानों और मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ किया गया, दिव्यांगों को भी पुलिस ने नहीं छोड़ा. शादी विवाह का समय रहने के कारण सड़क पर आवाजाही भी अधिक तथा सड़क से गुजर रहे लोगों को भी जमकर पीटा गया. एक शादी समारोह से लौट रहे हाथिदह निवासी विजय कुमार एवं उनके साथ चल रहे एक युवक को पीटा गया. बछवाड़ा के भी दो मोटरसाइकिल सवार की पिटाई कर दी गई. घटना के बाद धीरे-धीरे जब लोगों की भीड़ जमा हो गई तो पुलिस टीम अमन कुमार नाम के 14 वर्षीय बच्चे को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा कर निकल गई. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.