Abhi Bharat

बेगूसराय : एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, बंधन बैंक कर्मी लूटकांड में भी तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

नूर आलम

बंधन बैंक कर्मी गोली व लूटकांड के आरोपी.

बेगूसराय में पुलिस ने जिला में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से एक बाइक और छह एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने पिछले दिनों बंधन बैंक के कर्मी को गोली मारकर लूटकांड का भी उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान इसकी जानकारी देते हुए बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर तेघड़ा डीएसपी वी के सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर उक्त शातिरों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बरौनी फ्लैग निवासी धर्मेन्द्र सिंह के पुत्र निशु प्रभात, रामकिशोर सिंह के पुत्र रोहित कुमार, तेघड़ा थाना के दुलारपुर निवासी अरूण कुमार का पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है.

वहीं दूसरी तरफ एसपी ने बीते दिनों बंधन बैंककर्मी को गोली मारकर रूपये लुटने की घटना का भी पर्दाफाश किये जाने की बात कही. विदित हो कि बीते दिनों भगवानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में सड़क पर बंधन बैंककर्मी अजय कुमार जो कोठिया गांव से राशि संग्रह कर बैंक में जमा करने भगवानपुर जा रहे थे, को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर नकदी व कागजात लूट लिया गया था. जिसे तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान फुलवड़िया निवासी ईश्वरचन्द्र सिंह के पुत्र भविश कुमार, मो अब्बास के पुत्र मो सद्दाम और मो मकसूद आलम के पुत्र मो राजा के रूप में की गई. अपराधियों के पास से 74 हजार रूपये नकदी, लूटी हुई बाइक और बैग भी बरामद हुये हैं.

You might also like

Comments are closed.