बेगूसराय : जयमंगलागढ़ में पीट-पीटकर हत्या की अफवाह पर खाक छानती रही पुलिस

बेगूसराय में सोमवार को मंझौल ओपी क्षेत्र के जयमंगलागढ़ में पीट-पीटकर हत्या की अफवाह पर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. जबकि सोशल मीडिया पर भी इस तरह की बातें दिन भर होती रही. हालांकि सोशल मीडिया पर चर्चा के बाद मंझौल ओपी पुलिस में मैदान में कूद पड़ी. परंतु कई बार जयमंगलागढ़ का खाक छानने के बाद भी खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली लोकोक्ति चरितार्थ होते दिखी.
सूत्रों की माने तो कई बार मंझौल ओपी पुलिस जयमंगला गढ़ पहुंचकर खाक छानती रही पर उसके हाथ कुछ भी नहीं लगा. यहां तक कि स्थानीय लोग भी कुछ बोलने से इनकार करते दिखे. तत्पश्चात थक हार कर मंझौल ओपी पुलिस वापस लौट गयी, लेकिन चर्चाओं का दौर लगातार जारी रहा. इस बीच स्वयं मंझौल ओपीध्यक्ष अजीत कुमार भी अपने स्तर से छानबीन किए, परंतु इस तरह का कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
ओपी अध्यक्ष ने बताया एक व्यक्ति जो स्थाई तौर पर नीमा चांदपुरा का निवासी बताया जाता है. उसके मृत्यु की सूचना मिली है. वह विगत छः माह से अपने ससुराल जयमंगलागढ़ में ही रह रहा था. हत्या जैसी कोई लिखित या मौखिक सूचना नहीं मिला है. सोशल मीडिया की बातें बेबुनियाद है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.