बेगूसराय : महिला मुखिया हेमा मौर्या हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने चर्चित महिला मुखिया हेमा मौर्या हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि 31जनवरी 2020 को नावकोठी थानान्तर्गत ग्राम समसा बांध निकट गंडक नदी किनारे सरस्वती विसर्जन को लेकर वर्तमान मुखिया हेमा मौर्या भीड़ के साथ नदी किनारे गई, जहाँ पहले से ही घात लगाये हथियारबंद अपराधियों द्वारा विसर्जन के क्रम में ही भीड़ में घुसकर मुखिया को पकड़ लिया गया और गोली मारकर हत्या कर दिया था. जिसके संबंध में नावकोठी थाना कुल 21 अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज है. घटित कांड की सूचना पर मेरे निर्देश पर उक्त कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बखरी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बलिया के नेतृत्व में राकेश कुमार राय, थानाध्यक्ष बलिया थाना, संतोष कुमार, थानाध्यक्ष नावकोठी थाना, शशि कुमार, थानाध्यक्ष नीमाचाँदपुरा थाना और अन्य सशस्त्र बल का एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया.
एसपी ने बताया कि छापामारी दल द्वारा कठिन परिश्रम कर कांड में संलिप्त कुख्यात अपराधकर्मी रणवीर कमार महतो को गिरफ्तार किया गया है. गिरफतार अपराधी ने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में वर्तमान मुखिया हेमा मौर्या की हत्या योजनाबद्ध तरीके से किये जाने की बात स्वीकार की है. उक्त घटना में शामिल पहले भी दो प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गिरफ्तार अपराधकर्मी में रणवीर कमार महतो, पिता बमयम महतो, साकिन समसा थाना नावकोठी, जिला बेगूसराय का रहने वाला है. उसका अपराधिक इतिहास रहा है. नावकोठी थाना में उसपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.