Abhi Bharat

बेगूसराय : हत्या के विरोध में लोगों ने थाना और पीएचसी में की तोड़फोड़

बेगूसराय में अपराधियों के द्वारा गोली मारकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में आज लोगों ने जमकर बवाल काटते हुए तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना मे आक्रोषित लोगों ने भगवानपुर थाना और पीएसी में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. वहीं लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की.

बताते चलें कि पिछले दिनों भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया मे बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी थी, जिसकी इलाज के दौरान पटना मे मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आज जमकर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों ने थाने में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. वहीं पीएससी में भी तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस मौके से फरार है. इसके पहले नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया था. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेवाजी की थी. इस दौरान पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. हंगामा कर रहे हैं लोगों का कहना था कि मृतक परिवार को उचित मुआवजा दें और अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें तभी यह आंदोलन खत्म होगा. वहीं घटना की सूचना पाकर तेघड़ा अंचल निरीक्षक राजीव कुमार लाल, भगवानपुर प्रभारी सीओ अनुराधा और प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार व तेयाय ओपीअध्य्क्ष चंद्रकांत कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने.

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को अलाव तापने के दौरान दौरान होने साले की पिटाई का विरोध करने पर अपराधियों ने उसकी गोली मार दी थी. जिसका इलाज के दौरान पटना में मौत हो गया. जिसके बाद कल शाम शव के पहुंचने पर भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलापथ मुसहरी में गुरुवार की रात गोली मारकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल अवस्था में परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए युवक को पटना ले गये, जहां इलाज के क्रम में शुक्रवार के दिन उसकी मौत हो गई. मौत के उपरांत बीती शाम शव कमलापथ पहुंचते ही परिजनों ने शव के साथ पिपरा समसा पथ के कमलापथ समीप सड़क जाम कर दिया था और जमकर बबाल काटा था. बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया था. लेकिन, आज सुबह एक बार फिर लोगों का गुस्सा भड़क उठा और लोगों ने सड़क जाम कर कर जमकर बबाल काटा. जिसके बाद एक बार फिर लोगों ने अचानक से थाना और पीएससी पर हमला बोल दिया और जमकर नारेबाजी की. इस घटना में पुलिस की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.