बेगूसराय : बलिया-दियारा पथ पर राहजनी और लूटपाट के विरोध में लोगों ने थाने का किया घेराव
बेगूसराय के बलिया के दियारा जाने बाले मुख्य सड़क पर बदमाशों द्वारा एक सप्ताह से लगातार लूट-पाट से आक्रोशित लोगों नें शुक्रवार की शाम बलिया थाना पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया.
लोगों का कहना है कि रास्ते में बदमाशों के द्वारा लगातार चोरी एवं लूट की घटना अंजाम दिया जा रहा है लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इसी से नाराज लोगों ने बलिया थाना परिसर में लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंच जमकर हंगामा मचाया. लोगों ने यह भी कहा कि उस रास्ते से जाना आना मुश्किल हो चुका है.
फिलवक्त, बलिया थाने की पुलिस मामला को शान्त कराने में जुटी हुई है. लेकिन, लोग शांत होने को तैयार नहीं हैं. लोगों ने साफ तौर से आरोप लगाया कि अगर उस रास्ते में पुलिस गश्ती होती तो इस तरह की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम नहीं दिया जाता. वहीं लोगों ने कहा कि अगर पुलिस-प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले रहा तो एनएच 31 को जाम कर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. लोगों ने यह भी कहा कि अगर पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ती हैं तो खुद हम लोग कानून को हाथ में लेने के लिए विवश होंगे और इसकी जवाबदेही पुलिस की होगी.
Comments are closed.