Abhi Bharat

बेगूसराय : यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण

बेगूसराय में मंगलवार को रेल मंत्रालय के यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने बेगूसराय रेलवे स्टेशन सहित बछवारा स्टेशन एवं विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं के मद्देनजर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

दरअसल, रेल मंत्रालय के द्वारा सोनपुर मंडल के बछवारा स्टेशन का जीर्णोद्धार किया गया था. परिचालन के दृष्टिकोण से बछवारा एक महत्वपूर्ण स्टेशन है क्योंकि बछवारा से ही हाजीपुर एवं समस्तीपुर की दिशाओं में अलग-अलग लाइने गुजरती हैं. निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों ने यात्री सुविधा समिति के सदस्यों के समक्ष अपनी मांगों को रखा जिसमें बछवारा जंक्शन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव सहित तिलरथ जमालपुर डीएमयू पैसेंजर को बछवारा से चलाने की मांग की गई. साथ ही साथ 22 नंबर गुमटी के समीप फ्लाईओवर की भी मांग की गई है.

स्टेशन पर शौचालय बिजली एवं पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी को देखते हुए समिति के सदस्यों ने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने कहा की साफ-सफाई एवं यात्री सुविधाओं में कमी को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों के समक्ष लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग भी की गई है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.