बेगूसराय : बैंक से गोल्ड लोन लेकर आ रहे युवक से एक लाख 40 हजार रुपये की लूट

बेगूसराय में अपराधियों ने आज एकबार फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बेखौफ अपराधियों ने शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित अति व्यस्तम बीपी स्कूल चौक के नजदीक लूटेरो ने एक राहगीर के झोले में रखे एक लाख 40 हजार रुपए लूटकर फरार हो गये. घटना के बाद कुछ देर के लिए बीपी स्कूल चौक पर अफरा-तफरी मच गई. जबतक लोग लूटेरो को पकड़ पाते वे फरार हो गये.

मिली जानकारी के अनुसार, रामदीरी महाजी निवासी रामप्रकाश सिंह के पुत्र भानु रंजन आईसीआईसीआई बैंक में गोल्ड लोन के रूप में एक लाख 40 हजार रुपए लेकर वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान बीपी स्कूल के समीप उनकी बाइक का टायर पंचर हो गया. घटना के शिकार भानु रंजन ने बताया कि वह टायर का पंचर बनवाने लगे. इस दौरान वह बगल की दुकान से लस्सी लाने गये. तभी लूटेरे उनका रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये.
घटना के संबंध में पीड़ित ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. लेकिन लूटेरे अपराधियों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.