बेगूसराय : नए साल के पहले दिन अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल

बेगूसराय में बुधवार को शाम ढलते ही बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए जहां एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमाल गांव की है. घायल युवक की पहचान विमल कांत मिश्र के पुत्र राजेश रंजन मिश्र के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि राजेश रंजन मिश्र अपने घर पैदल आ रहा था उसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दिया और वहां पर वह गिर गया. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े तो मौके से अपराधी फरार हो गये. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनो ने मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया, जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अपराधियों ने राजेश रंजन मिश्र को क्यों गोली मारी है.फिलहाल साहेबपुर कमाल थाने पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
बताते चलें कि नए साल के दिन अपराधियों ने तीन ऐसी बड़ी घटना को अंजाम दिया. जहां दो व्यक्तियों को गोली मार दी जिसमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. उधर, एक युवक की चारा के विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. इन तीन बड़ी घटना से नए साल के दिन दहल उठा.
Comments are closed.