Abhi Bharat

बेगूसराय : बार-बालाओं के डांस पर शराब के नशे में धूत लोगों ने चौकीदार को जमकर धूना

बेगूसराय में मंसूरचक थाना क्षेत्र के गणपतौल गांव में सोमवार को चौकीदार बैजू पासवान के घर के बगल में बड़ी शराब पार्टी चल रही थी और बार बालाओं के साथ डांस पर तमंचे पर डिस्को भी चल रहा था. जिसकी भनक चौकीदार को लगा तो वह पड़ोसी को समझाया और नहीं मानने पर मंसूरचक थाने को भी सूचना दिया. गस्ती गाड़ी पहुंची तो दबंगों ने पुलिस दल-बल पर भी हमला बोल हाथापाई कर दिया. वहीं थाने की गाड़ी जाने के बाद सूचना देने वाले चौकीदा के परिजनों पर भी हमला बोल दिया. जिसमें पत्नी, भाई सहित कई परिजन घायल हो गये.

इस संबंध में चौकीदार बैजू पासवान ने बताया कि हमारे पड़ोसी अर्जुन पासवान के घर बर्थडे पार्टी चल रहा था और उसमें आर्केस्ट्रा का आयोजन था और बार बालायें गंदे और अश्लील गानों पर डांस कर रहे थे वहीं कुछ युवक हाथ में हथियार लहराकर डांस भी कर रहे थे, जो सभी शराब के नशे में धूत थे पुलिस गाड़ी देखकर सभी भाग गये.

वहीं घायल चौकीदार बैजू पासवान ने बताया कि थानाध्यक्ष को मोबाइल पर जानकारी दिया था और जब पुलिस पहुंची तो हथियार नहीं मिला और सभी भाग गये. पुलिस दल के जाने के बाद दस से बीस की संख्या में पड़ोसी युवक हमें पकड़ कर पुरानी दुश्मनी के तहत बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया. मंसूरचक अस्पताल से गंभीर हालत देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.