Abhi Bharat

बेगूसराय : चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने युवक का सिर मुंडन कर मुंह पर कालिख-चुना पोत पूरे गांव में घुमाया

बेगूसराय में खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर गांव में चोरी की घटना में रंगे हाथ पकड़ाने पर चोर को ग्रामीणों ने तालिबानी फरमान सुनाया. इस दौरान मारपीट के बाद ग्रामीणों ने युवक के बाल काटकर और चेहरे पर कालिख पोत कर उसे पूरे गांव में घुमाया और लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे. आरोपी युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन उसकी किसी ने एक भी नही सुनी. यह घटना शनिवार सुबह की है.

जानकारी के अनुसार, एक ट्रक में खलासी का काम कर रहे मिर्जापुर गांव निवासी मो लतीफ उर्फ बटोर का 21 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सोनू को उसी गांव के ट्रक चालक छन्नू महतो का 37 हजार रुपया चुराने के अपराध में लोगों ने यह सजा दी. घटना की जानकारी देते हुए ट्रक चालक छन्नू महतो ने बताया कि बालू गिट्टी की बिक्री से 37 हजार रुपये उसे मिला था. जो रूपये ट्रक में रखा हुआ था. इस रूपये को ट्रक का खलासी मो सोनू गायब कर दिया. मो सोनू चोरी के रूपये से दस हजार रुपये का एक मोबाइल खरीद लिया और शेष बचे 27 हजार रुपये से बाड़ा पेठिया गाछी के समीप एक पान दुकानदार से दुकान खरीदने की बोली लगाने लगा. दुकानदार को दाल में काला नजर आया. उसने इसकी चर्चा लोगों से की. जब खलासी द्वारा की गई इस हरकत का पता उसे चला तो उसने खलासी से रुपयों के बारे में पूछताछ की. पहले तो वह कुछ भी बताते से मुकर गया. बाद में लोगों द्वारा उसकी धुनाई करने पर खलासी ने चोरी का राज खोला. चोर के जेब से शेष बचे 27 हजार रुपये भी बरामद किये गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने चोर का बाल काट दिया और उसके मुंह पर कालीख-चुना लगाने के साथ-साथ जूतों की माला पहनाकर उसे पूरे मिर्जापुर गांव में घुमाया.

इस दौरान रस्सी से बांधकर और कालीख चुना पोते हुए चोर को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बाद में चोर को ग्रामीणों ने मुक्त कर दिया. ट्रक चालक ने उसे खलासी से भी हटा दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में भी मो सोनू ने चोरी की कई घटना को अंजाम दिया है. लोगों द्वारा चोर को अनोखी सजा दिये जाने की चर्चा हर तरफ के हो रही है. वहीं एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.