बेगूसराय : जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई आठ

बेगूसराय में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को मिले रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है.
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से पीड़ित होने के संबंध में सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट के बाद अब जिले में इस वायरस से पीड़ित व्यक्तियों की संख्या 8 हो गई है. बरौनी प्रखंड से संबद्ध 34 वर्षीय यह व्यक्ति पूर्व के ही संक्रमित छः व्यक्तियों के संपर्क में आया था. नए संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट में आए सभी व्यक्तियों को भी ट्रैक किया जा चुका है. डीएम ने बताया कि पूर्व में ही उनका सैंपल प्राप्त कर आवश्यक जांच के लिए पटना भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों में से एक व्यक्ति का रि-सैंम्पपलिंग के दौरान निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे होम क्वारेन्टाइन में रखा गया है. सभी सात संक्रमित व्यक्तियों से संबंधित क्षेत्रों को पूर्व में ही सील करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है.

इसी क्रम में टीम गठित कर लगातार डोर-टू-डोर सर्वे कर स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. इस दौरान किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस संबंधी लक्षण पाए जाने की स्थिति में उसका सैंपल कलेक्ट कर ऐसे व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने का निदेश दिया गया है. संक्रमण को सीमित रखने के उद्देश्य से सील किए गए क्षेत्रों के लोगों को होम क्वारेन्टाइन में रहने का निदेश दिया गया है. साथ ही उस क्षेत्र को लगातार सैनिटाईज भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि एरिया चिन्हित है तथा जांच के दौरान यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाएंगे, उन्हें आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जाएगा. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.