Abhi Bharat

बेगूसराय : पुलिस से मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी बटोहिया ढेर

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान इलाके के कुख्यात अपराधी बटोहिया मुठभेड़ में ढेर हो गया है, जबकि इसके दो अन्य साथियों को भी गोली लगी है. वहीं इस दौरान गोली लगने से पांच पुलिस कर्मी भी घायल हो गये हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया है.

मटिहानी थाना क्षेत्र के आकाशपुर गांव में हुई इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. अपराधियों की गोली का जवाब एसटीएफ और जिला पुलिस ने दिया. जवाबी कार्रवाई में इलाके के कुख्यात अपराधी बटोहिया मारा गया. फिलहाल, पुलिस ने बटोहिया के शव को कब्जे में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

मिली जानकारी के अनुसार, मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती को पैर में गोली लगी जबकि एसटीएफ जवान संतोष कुमार के हाथ में गोली लगी है. यह मुठभेड़ मटिहानी थाना क्षेत्र के आकाश पुर गांव में हुई. बताया जाता है कि एसटीएफ को कुख्यात बदमाश बटोहिया के छुपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसटीएफ और मटिहानी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो कुख्यात बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों की फायरिंग के बाद एसटीएफ और जिला पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश बटोहिया मारा गया, जबकि उसके दो साथी को पुलिस ने दबोचा. इनके पास से एक कारबाइन, पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है. कुख्यात बटोहिया भाजपा नेता और रिटायर आर्मी जवान विजय सिंह की हत्या समेत एक दर्जन से ज्यादा मामलों में फरार चल रहा था. फिलहाल उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है. वहीं घायल थानाध्यक्ष विवेक भारती और एसटीएफ जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.