Abhi Bharat

बकाये कर्ज की राशि मांगने पर दबंगो ने पहले घर में आग लगाई फिर पुरे परिवार को जमकर पीटा

नूर आलम

बेगूसराय के खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के मेघौल पंचायत अंतर्गत सहनी टोल में रविवार की पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई. जिसमे एक पक्ष आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में चल रहा है.

घटना की जानकारी देते हुए घायल मिठ्ठू सहनी ने बताया कि वर्ष 1986-87 में छोटन सहनी ने छह हजार रुपये कर्ज लिया था. रुपये लेकर तीस साल तक अपने बाल बच्चों के साथ बाहर रहने लगा. जब बाहर से आया तो हमने रुपया मांगा. वे रुपया देने से इन्कार कर गए, तब जाकर हमने पंचायत बैठवाया. पंचों के द्वारा भी इतना साल का एक्कीस हजार रुपए सुनवाया गया और पंच लोगों का भी बात नहीं माना और आक्रोशित होकर मेरे झोपड़ी नुमा घर में आग लगा दिया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. मिट्ठू ने बताया कि हमने कहा कि तुम रुपया भी नहीं दिया और मेरे घर में आग क्यों लगा दिया. उसी से आक्रोशित होकर छोटन ने अपने सहयोगी के साथ लाठी डंडे व छड़ से मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों में मिट्ठू सहनी के अलावें पूनम कुमारी, शंकर सहनी, गिरजा देवी एवं दुतीय पक्ष से रामसखी देवी, रामाकांत सहनी, जयकाला देवी, रामभरोष सहनी शामिल हैं.

घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छोटन सहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.