बेगूसराय : सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान मुखिया की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. शुक्रवार को अपराधियों ने भीड़-भाड़ वाले इलाके नावकोठी प्रखंड के समसा पंचायत की मुखिया की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा गांव की है. मृतक मुखिया की पहचान समसा गांव निवासी हेमा मौर्य के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है कि सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान गंडक नदी बांध के समीप हथियार से लैस अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. जिससे मुखिया हेमा मौर्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने मुखिया की हत्या क्यों की. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.