Abhi Bharat

बेगूसराय : आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया मोबाइल का प्रशिक्षण, ऑफलाइन की जगह अब ऑनलाइन करेगीं रिपोर्ट

बेगूसराय के मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के रामदीरी- तीन पंचायत के नकटी टोला में गुरुवार को आंगनवाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें सेविकाओं को कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से मोबाइल प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक में केंद्र की ओपनिंग, गृह भ्रमण, टीकाकरण, समुदायिक गतिविधि में अन्नप्राशन, गोद भराई, सुपोषण दिवस, टीएचआर वितरण का रिपोर्ट ऑफलाइन के जगह ऑनलाइन करने की जानकारी दी गयी.

इस अवसर पर प्रखण्ड परियोजना सहायक पिंकल कुमार ने कहा कि करोना काल के दौरान पोषक क्षेत्र के लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से पोषाहार की राशि एकाउंट में भेजने का निर्देश प्राप्त है. इसलिए चिन्हित सेविका अपने क्षेत्र के शतप्रतिशत लाभुकों की सूची आधार कार्ड, बैंक एकाउंट के साथ विभाग के साइड पर अपलोड करें. जिससे लाभुकों को योजना का लाभ मिल सकें. साथ ही प्रखंड परियोजना सहायक ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान एवम प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. साथ ही सेविकाओं को प्रत्येक सेंटर से कम से कम 16 प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का फॉर्म जमा करने को कहा गया.

वही यूनिसेफ के प्रखंड मॉनिटर राम विनय सिंह नव चयनित सेविकाओं को संपूर्ण टीकाकरण ड्यू लिस्ट सर्वे पंजी विस्तार पूर्वक चर्चा किया. मौके पर केयर इंडिया प्रतिनिधि अनिकेत कुमार, महिला पर्यवेक्षिका कारी कुमारी, सेविका नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी , नूतन कुमारी सहित अन्य थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.