बेगूसराय में मोबाइल सेल्समैन लूटेरा गिरोह का पर्दाफाश, दो लूटेरों के साथ लूट की मोबाइल व बाइक बरामद

नूर आलम
बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल सेल्समैनों के साथ घटित हो रही लगातार लूट की घटना का उदभेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े अपराधियों की निशानदेही पर लूटी गयी आधा दर्जन मोबाइल फोन के साथ साथ लूटकांड में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिलों को बरामद किया है.
बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित कर तकनीकी सहयोग से कांड में संलिप्त अपराधी तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा निवासी लखन प्रसाद सिंह का पुत्र संदीप सौरभ तथा पिढ़ौली निवासी मदन कुंवर का पुत्र विकास कुमार को छह मोबाइल फोन तथा उसकी निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त आशय की जानकारी बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने मंगलवार को अपने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कही. एसपी ने बताया कि उक्त अपराधी की गिरफ्तारी से जिले के करीब आधा दर्जन कांडों का उदभेदन हुआ है. कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.
छोपमारी दल में तेघड़ा थानाध्यक्ष रामस्वारथ पासवान, बरौनी थानाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार, बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष रीतेश कुमार समेत अन्य सशस्त्र बल शामिल रहें.
Comments are closed.