बेगूसराय : दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मंत्री गिरिराज सिंह ने नली-गली योजना का किया उद्घाटन
बेगूसराय में शुक्रवार को भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री और स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने नगर निगम में बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही नली-गली योजना का उद्घाटन किया एवं शहर के सदर अस्पताल में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं के व्यवस्थाओं की जायजा लिया.
वहीं उन्होंने शहर के एक निजी संस्थान में पहुंच विभिन्न स्तर पर सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सेवा के कार्यों की जानकारी भी ली. बेगूसराय परिसदन में शहर के व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्रमुखता देते हुए उन्होंने जिले के पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी से भी बैठक की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के काल में मैं अपने संसदीय क्षेत्र से केवल शारीरिक रूप से दूर रहा किंतु मानसिक रूप से हमारी उपलब्धता सदैव है बनी रही. भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं द्वारा प्राप्त सूचनाओं समस्याओं एवं विभिन्न अन्य माध्यमों से प्राप्त मामले को संज्ञान में लेकर मैं एवं मेरे सहयोगी त्वरित रूप से उसके निष्पादन हेतु तत्पर रहें. निरंतर दूरभाष से संपर्क साध कर जिलाधिकारी एवं प्रशासन के आला अधिकारियों से भी परिस्थिति का जायजा लेता रहा हूं.
वहीं उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र की सरकार आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देकर एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए इस मुहिम में जुटी है. उस मुहिम की सफलता में कोरोना महामारी जैसी विपदा एक चुनौती के रूप में आई है, किंतु भारत के सबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार एवं सरकारी तंत्र अपने कर्तव्य निष्ठा से हर चुनौती का सामना कर भारत को श्रेष्ठ बनाने में अपनी मां की भूमिका का निरंतर निर्वहन कर रहे हैं. संपूर्ण देश में आज जांच की संख्या में काफी इजाफा हुआ है एवं कोरोना संक्रमण से संक्रमित लोगों के उपचार हेतु भी हर स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. पीएम केयर्स फंड के माध्यम से संपूर्ण राष्ट्र के लोगों ने जिस प्रकार से अपने योगदान से राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया है, वह अविस्मरणीय है. सरकार फंड के माध्यम से उपलब्ध राशि का कोरोना संक्रमण के इलाज में पूर्ण पारदर्शिता के साथ शेयर कर रही है. जिससे लोगों में एक सकारात्मक विश्वास की भावना उत्पन्न हुई है एवं आम जनमानस यह सोहर स्वीकार कर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सरकार साफ नियत सही विकास को धरातल पर क्रियान्वित कर रही है. समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए वैश्विक महामारी के काल में यह सरकार से सरकार ने सरकारी खजाने को खोल कर उन्हें राहत देने का काम किया है. इससे गरीबों में एक संतोष की भावना आई है. गरीबों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे गरीब कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से भी लोग सीधे सरकार द्वारा भेजी गई राशि से लाभान्वित हो रहे हैं. महामारी के इस काल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी युद्ध स्तर पर अपने सेवा के कार्यों से आम जनमानस का दिल जीता है एवं उन्होंने हर परिस्थिति में आम जनमानस के साथ खड़े होने का जो वादा किया है, वह सराहनीय है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.