Abhi Bharat

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में निकला प्रतिरोध मार्च

नूर आलम

बेगूसराय में पत्रकार गौरी लंकेश की निर्मम हत्या के विरोध में रंगकर्मी, साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों ने प्रतिरोध मार्च निकाल जमकर प्रदर्शन किया. शहर के दिनकर भवन से रंगकर्मी, साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों ने प्रतिरोध मार्च निकाला जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद स्थल पर आम सभा में तब्दील हो गया.

सभा को संबोधित करते हुए प्रलेस के सचिव रामकुमार ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से साम्प्रदायिक शक्तियां के द्वारा अमन पसंद लोगों पर हमले तेज हो गए हैं. वहीं डॉ यू चन्द्रा ने कहा कि लोकतांत्रिक देश को उन्माद के जरिए फासीवादी बनाने की कोशिश की जा रही है. आज लोकतंत्र की हिफाजत करने की जरूरत है.

मौके पर जलेस के राज्य सचिव विनिताभ, जसम के राज्य उपाध्यक्ष दीपक सिन्हा, देवेन्द्र कुमार, शेखर सावंत, दीनानाथ सुमित्र, चैतण्य मिश्र, भगवान प्रसाद सिंहा, सीमा, पंकज, अमरेश, भारत भूषण, प्रणय कुमार, हरिकिशोर, कन्हैया, राजीव रंजन, अविनाश, नवीन कुमार, सोनू कुमार, चन्द्रदेव वर्मा, एस एन आजाद, उमाशंकर, कुणाल भारती, सिकंदर, राजकुमार सिन्हा, मकसूदन अरूण, सुमन कुमार आदि उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.