Abhi Bharat

बेगूसराय : घने कोहरे के बीच संपन्न हुआ चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ व्रत, जिले भर में रहा उत्सव जैसा माहौल

नूर आलम

बेगूसराय में शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. जानकारी के अनुसार जिलेभर में 192 घाटों पर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.

इस बावत नगर विधायक अमिता भूषण ने भी छठ पर्व में भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हुए पूजा अर्चना की. इस अवसर पर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार के नेतृत्व में नव ज्योति युवा संघ छठ पूजा समिति निपनिया टोला लाखों बेगूसराय सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ छठ घाटों पर सफाई अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा की छठ पूजा समाज के सभी लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण रिश्ता जोड़ने का काम करता है और जाति व्यवस्था को खत्म करने का काम करता है क्योंकि इस पर्व में सभी जाति के लोगों का परस्पर सहयोग होता है. साथ ही समिति के सदस्यों एवं सभी ग्रामवासियों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला प्रवक्ता राजीव कुमार, अधिवक्ता किशोर पासवान, नव ज्योति युवा संघ छठ पूजा समिति के संरक्षक कमल किशोर कुमार, अध्यक्ष रवि उर्फ मुन्ना कुमार, अमित कुमार, सिकंदर कुमार, राम कुमार, श्याम कुमार एवं विकास कुमार उपस्थित थे.

वहीं नावकोठी के वभनगामा में विधायक बखरी उपेन्द्र पासवान ने इस अवसर पर दो दिवसीय मेले का उदघाटन किया. जबकि नावकोठी में सतारुढ दल के मुख्य उपसचेतक विधान पार्षद रजनीश कुमार ने समारोह का उदघाटन किया. सूर्योपासना के इस महान पर्व पर कार्यक्रमों की धूम मची रही. वभनगामा स्थित छठी मैया मंदिर में भगवान भुवन भास्कर समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चारण से विधिवत पूजा अर्चना की गयी. यहां दो दिवसीय मेला आयोजित किया गया है. इसका उदघाटन बखरी विधायक उपेन्द्र पासवान, डीडी न्यूज के बिहार प्रभारी राजेश राज व लोजपा नेता आजाद सहनी ने संयुक्त रुप से किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुखिया महावीर महतो, लाल बाबू पासवान, घनश्याम कुमार, राम जीवन यादव, महेश यादव, जनार्दन यादव, गोपाल सिंह, सुरेश यादव, दुलारु शर्मा सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे.

वहीं नावकोठी पोखर पर नवयुवक छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम तथा बूढ़ी गंडक के तट पर प्रसिद्ध काली मंदिर स्थित घाट पर मेला का उदघाटन विधान पार्षद रजनीश कुमार, आजाद सहनी, नावकोठी मुखिया रोहित कुमार व घनश्याम कुमार ने संयुक्त रुप से किया. मौके पर सरपंच संघ के जिला सचिव मृत्युंजय सिंह, विश्वनाथ दास, तरुण कुमार, राष्ट्रपति कुमार, भाजयुमो के जिला महामंत्री नीतीश जयसवाल मौजूद थे.

गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा के शुभ अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न गांव में कहीं नाटक का मंचन तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसको लेकर खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. इधर किशोर भारती नाथ कला परिषद धरमपुर के द्वारा खरना की रात ‘कफन की सौगंध’ एवं परना की रात ‘कलयुग का रावण’ नामक नाटक का मंचन रामशरण वर्मा एवं प्रेम कुमार के निर्देशन में किया गया. जनता नाट्य कला परिषद शीतलरामपुर द्वारा सुनील कुमार महतो के निर्देशन में ये लो दहेज तथा जान जाए तो जाए वचन न जाए नाटक का मंचन किया गया. वही श्री विश्वकर्मा नाट्य कला परिषद सोनमा द्वारा जगदीश प्रसाद महतो के निर्देशन में श्देवासुर संग्रामश् और सिंदूर दान का मंचन किया गया. कुंवरटोल गांव में शारदा नाट्य कला परिषद द्वारा ये आग कब बुझेगी और दही वालीश ड्रामा रामकिशोर प्रसाद के निर्देशन में खेला गया.

कुम्हारसों गॉव में नवयुवक नाट्य कला परिषद द्वारा इंसाफ चाहिए और कश्मीर हमारा है का मंचन शिवजी पंडित और यशवंत कुमार के निर्देशन में किया गया. गढ़पुरा में एकता युवा क्लब द्वारा सुजीत मुखिया के निर्देशन में इज्जत नाटक का मंचन किया गया. इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के रजौर, कनौसी, मनिकपुर में ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया.

You might also like

Comments are closed.