Abhi Bharat

बेगूसराय : मोबाइल दुकान की आड़ में चल रहा था शराब का धंधा, तीन गिरफ्तार

बेगूसराय में इन दिनों शराब तस्करों और पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल चल रहा है. एक ओर जहां पुलिस डाल-डाल चल रही तो वहीं शराब तस्कर पात-पात चल रहें हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. जहां मोबाइल दुकान की आड़ में शराब बेचने का धंधा चला रहा था. पुलिस ने वहां से 90 एमएल की विदेशी शराब की 650 बोतलों को बरामद किया है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि रोबोटेक कंपनी द्वारा शिकायत की गई कि उक्त कंपनी के नाम पर गलत तरीके से रैपर का इस्तेमाल कर मोबाइल से संबंधित नकली सामग्री बेची जा रही है. शिकायत को गंभीरता लेते हुए पुलिस द्वारा गठित टीम ने चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से पुलिस बल को लगभग 3 बोरे मोबाइल के नकली समानो के साथ-साथ भारी मात्रा में शराब भी मिली.

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नगर निगम वार्ड संख्या 21चट्टी रोड निवासी स्व सरयू साह का पुत्र कन्हैया साह एवं कन्हैया साह का पुत्र पिंटू कुमार और हीरा लाल चौक निवासी जगत नारायण सिंह का पुत्र चंदन कुमार शामिल हैं. पुलिस इस मामले में यह पता लगाने में जुट गई की वे शराब की खेप कैसे और कहां लाते थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.