Abhi Bharat

बेगूसराय : जिले में शुरू होगा लेदर फुटवियर उद्योग, प्रशासन की टीम ने प्रवासी कारीगरों व मजदूरों से की वार्त्ता

बेगूसराय में सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम लेदर के चप्पल-जुते बनाने वाले प्रवासी मजदूरों के यहां वीरपुर प्रखणड के भवानंपुर पंचायत पहुंची. जिसमें जिला योजना पदाधिकारी अर्जुन सिंह, डीआरसीसी प्रबंधक सुनिधा प्रसाद, उद्योग विभाग प्रबंधक एके शर्मा, उद्योग विभाग फील्ड प्रभात कुमार शामिल थे.

इस अवसर पर उद्योग विभाग प्रबंधक एके शर्मा ने कहा कि यहां जो भी मजदूर है कुशल हैं, अच्छे डिजाइनर हैं, जो देश के विभिन्न राज्य में मुबंई दिल्ली के अंदर अच्छी कम्पनी, मेट्रों ऐसे जगह काम करतेह हैं, जिनकी कार्य गुणवत्ता उत्तम है. जिलाधिकारी से वार्ता कर निश्चित रुप से इस उद्योग को इस जगह बढाया जायेगा.

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता संजय गौतम ने कहा कि इन मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेग तो इनके बच्चों में उच्च शैक्षणिक शिक्षा बढे़गी. क्योंकि पिता के बाहर रहने के कारण लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी होती है. प्रशासन को शुक्रिया जो गांव के विकास में हाथ बंटाया.

इस मौके पर राहुल राज, अजय कुमार, मुन्ना कुमार रमण, सिटू कुमार, लालबहादुर, वीरेन्द्र दास, संतोष कुमार मोची, रंजन कुमार, सागर दास व सिकंंदर दास इत्यादि लोगों साथ से बातचीत की गई. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.