Abhi Bharat

बेगूसराय : बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, चाकू लगने से दो घायल

नूर आलम

बेगूसराय में बच्चों के बीच खेल खेल में हुए विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमे एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के उपर चाकू से हमला कर दिया. चाकूबाजी में दो लोग घायल हो गये. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साख गाँव की है.

बताया जाता है कि शुक्रवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साख गाँव निवासी बच्चों के बीच खेल के दौरान हुए झगडे को लेकर दोनों बच्चो के परिजन आपस में भीड़ गये. बात इतनी बढ़ी की पहले मारपीट और फिर एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के उपर चाकू से हमला बोले दिया. जिसमे चाकू लगने से दो लोग मो शमशेर (30) और मो जावेद (28) घायल हो गये. दोनों घायल आपस में भाई बताये जा रहे हैं. घटना के बाद से परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ उनकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने उन्हें रेफर कर दिया जिसके बाद दोनों को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया हैं. जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

उधर, घटना की जानकारी  मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच परिजनों और घायलों का बयान लिया. हलाकि अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की कोई सुचना नहीं है.

You might also like

Comments are closed.