बेगूसराय : निगरानी के हत्थे चढ़ा बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर, घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
बेगूसराय में बिजली विभाग के एक जूनियर अभियंता को घूस मांगना महंगा पड़ गया. निगरानी के द्वारा कार्रवाई में रंगे हाथ विद्युत विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर को 25 हजार रुपया घूस लेते हुए निगरानी की टीम ने धर दबोचा है. निगरानी की कार्रवाई से बिजली विभाग में अफरा-तफरी का माहौल भी देखने को मिला. मामला नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस स्थित बिजली विभाग की है. वहीं गिरफ्तार इंजीनियर की पहचान नीरज कुमार के रूप में की गई है. वह वर्तमान में बिजली विभाग के पावर हाउस कार्यालय में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था.
मिली जानकारी के अनुसार सफापुर के रहने वाले सर्वेश कुमार के ऊपर बिजली विभाग से एक लाख रुपया का बिल आया था. जिसको लेकर बिजली विभाग के कार्यालय का चक्कर सर्वेश कुमार लगाता रहा. बिजली बिल को सेटल करने के लिए इंजीनियर नीरज कुमार ने सफापुर निवासी सर्वेश कुमार से 25 हजार रुपया मांगा था. इसी को लेकर सर्वेश कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग में किया.
इस शिकायत के बाद निगरानी की टीम ने बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचकर रंगे हाथ 25 हजार घूस लेते हुए इंजीनियर नीरज कुमार को धर दबोचा. फिलहाल, निगरानी की टीम इंजीनियर नीरज कुमार को अपने साथ ले गयी है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.