Abhi Bharat

बेगूसराय में मुजफ्फरनगर रेल हादसे के विरोध में जाप ने फूंका रेलमंत्री का पुतला

नूर आलम

बेगूसराय में रविवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर रेल हादसे के विरोध में रेल मंत्री सुरेश प्रभु का पुतला फूंका व सरकार के विरूद्ध जमकर की नारेबाजी की. वहीं रेल हादसे में मृत्तको और घायलों को मुआवजा दिए जाने की मांग भी की.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार की शाम हुए उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना को लेकर बेगूसराय में रविवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और रेल मंत्री सुरेश प्रभु का पुतला दहन किया. प्रदर्शनकारी जाप कार्यकर्त्ताओं ने रेल हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए 20 लाख रुपया मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी देने की मांग रखी. वहीं घायलों के लिए पांच लाख रूपया मुआवजा की मांग रखी.

साथ ही जाप कार्यकर्त्ताओं ने केंद्र सरकार और रेल मंत्री से 2013 से लंबित काकोदकर समिति की सिफारिशों को लागू करने, एक्सप्रेस और सवारी गाड़ियों में लिंक हॉफमैन बुश कोच लगाने की मांग भी की. जाप कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि सुरेश प्रभु के रेल मंत्री बनते ही रेल दुर्घटनाओं की बाढ़ आ गई है. मोदी सरकार लोगों को बुलेट ट्रेन का सब्जबाग दिखाना छोड़ यात्रियों की सुरक्षा की चिंता करें. चार साल से लंबित काकोदकर समिति की सिफारिश अविलंब लागू नहीं होने पर जन अधिकार पार्टी करेगी उग्र आंदोलन का सूत्रपात करेगी.

You might also like

Comments are closed.