Abhi Bharat

बेगुसराय में सड़क दुर्घटना में आश्रितों को मुआवाजा की मांग को लेकर जाप का प्रदर्शन

नूर आलम

बेगुसराय में बुधवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की मुआवजा नीति में संशोधन की मांग को लेकर वीर कुंवर सिंह चौक पर जमकर प्रदर्शन किया.

आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए जाप युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष समीर चौहान ने कहा कि राज्य सरकार की मुआवजा नीति में काफी विसंगतियां भरी पड़ी हैं. सामूहिक दुर्घटना हो जाने पर चार लाख रुपया आपदा विभाग से मुआवजा मिलता है, लेकिन अगर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो उसे चार लाख रुपया मुआवजा का लाभ नहीं मिल पाता. जबकि 70 से भी ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में अकेले व्यक्ति की मृत्यु होती है. उन्होंने कहा कि क्या अकेले जिस व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत होती है उसके आश्रित को मुआवजे की जरूरत नहीं होती है. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन लगातार इसके विरुद्ध आवाज बुलंद कर रहा है. पिछले दो महीने से सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 32 व्यक्तियों की मौत हुई है. लेकिन, उनमें से मात्र तीन चार व्यक्तियों को ही चार लाख रुपया मुआवजा का लाभ मिल पाया है. बाकी बचे हुए आश्रित अभी भी कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. अगर जल्द ही उनके मुआवजे का भुगतान नहीं हुआ तो हमारा संगठन चरणबद्ध उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर होगा.

You might also like

Comments are closed.