Abhi Bharat

बेगूसराय : बेखौफ अपराधियों ने होमगार्ड समेत तीन लोगों को मारी गोली

बेगूसराय में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं. शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने नगर निगम कैम्पस में ताबड़तोड़ फायरिंग कर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के एक जवान समेत तीन लोगो को गोली मार दी. गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल होमगार्ड के जवान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शिवचंद्रपुर निवासी अशोक कुमार यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि एघु निवासी मुरारी सिंह एवं रामदीरी निवासी बाबू साहेब का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

बताया जा रहा है कि नगर निगम में शुक्रवार को बस स्टैंड एवं शौचालय समेत कई अन्य टेंडर का काम चल रहा था. इसी दौरान दो पक्षों के 15-20 लोगों के बीच बहस के बाद मारपीट होने लगी. मारपीट देख होमगार्ड का जवान मामला सलटाने पहुंचा तभी जमकर गोलीबारी शुरू हो गई. जिसमें होमगार्ड जवान सहित तीन लोगों को गोली मारकर अपराधी फरार हो गए. गोली की आवाज सुनते ही वहां भगदड़ मच गई तथा कैम्पस में मौजूद सभी लोग छुप गए.

मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया है. इधर दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से हड़कंप मच गया है, आनन-फानन में सभी दुकानें बंद हो गई है. पुलिस के वरीय अधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए हैं. वहीं मौके पर से एक युवक को हिरासत में लिया गया है, तथा उसके मोबाइल के आधार पर पुछताछ कर रही है. सीसीटीवी फुटेज एवं पूछताछ के आधार पर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बता दें कि गुरुवार की शाम भी बेखौफ अपराधियों ने लोहिया नगर गुमटी के समीप पोखड़िया निवासी नितीश कुमार उर्फ गुज्जा की हत्या कर दी. उसके लाश के साथ सैकड़ों लोग एसपी ऑफिस का घेराव कर रहे थे. पुलिस मामले को सुलझाने में लगी ही थी कि इसी दौरान शहर के सबसे व्यस्त चौक के समीप स्थित नगर निगम कार्यालय कैम्पस में ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपराधियों ने प्रशासन को चैलेंज कर दिया है. डीएम ऑफिस, एसपी ऑफिस, न्यायालय एवं नगर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर हुए गोलीबारी से दहशत का माहौल बना हुआ है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.