बेगूसराय : कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण में जिले के करीब 14 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका
बेगूसराय में कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण में जिले के करीब 14 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाएगा. इसके लिए आठ टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जहां कि प्रत्येक दिन एक-एक सौ लोगों को टीका दिया जाएगा. यह जानकारी मंगलवार को कारगिल भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने दी.
डीएम ने बताया कि प्रथम चरण में उच्च जोखिम वाले समूह को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत सरकारी एवं निजी अस्पताल के 14098 डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों का पंजीकरण हुआ है. टीकाकरण के लिए सदर अस्पताल, ग्लोकल अस्पताल तथा बछवाड़ा, बलिया, बरौनी, तेघड़ा, चेरिया बरियारपुर एवं साहेबपुर कमाल पीएचसी का चयन किया गया है. सीरम इंस्टिट्यूट पुणे द्वारा निर्मित वैक्सीन 14 जनवरी को बेगूसराय आने की संभावना है। जिसके बाद 16 से टीकाकरण शुरू किया जाएगा. दूसरे चरण में 50 एवं 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को दिया जाएगा. उसके बाद तीसरे चरण में सभी जरूरतों को दी जाएगी. टीकाकरण के लिए सभी जगहों पर प्रतिक्षालय, टीकाकरण रूम एवं अवलोकन कक्ष तैयार कर लिया गया है. टीका देने के 30 मिनट तक उन्हें वाच किया जाएगा.
डीएम ने बताया कि आमतौर पर किसी भी टीकाकरण के बाद बुखार, सिर दर्द या चक्कर आने जैसी समस्या होती है, वह समस्या इस टीकाकरण के बाद भी हो सकता है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. वह कोई खास बात नहीं होता है. सभी लोगों को दो टीका दिया जाएगा, पहला टीका देने के 28 दिन के बाद दूसरा डोज दिया जाएगा. 45 दिनों तक उन्हें कोरोना गाईडलाइन का पालन करना होगा, तभी टीका असर दायक साबित होगा. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि टीका को लेकर कोई भ्रम नहीं हो इसके लिए जागरूकता भी फैलाई जा रही है, साथ ही जो लोग टीका को लेकर भ्रम और अफवाह फैलायेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. प्रथम फेज के बाद दूसरे फेज में 50 साल से ज्यादा उम्र दराज लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.