बेगूसराय : मीरगंज में जाप प्रमुख पप्पू यादव ने किया पार्टी कार्यालय का उद्घाटन, सरकार और विपक्ष दोनो पर किया जमकर हमला
बेगूसराय में शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सरकार और राजद पर एक साथ तीखा हमला बोला. पप्पू यादव ने एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को महाघोटालेबाज कहा वहीं राजद पर विकास नहीं करनेऔर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार को रसातल में पहुंचाने का आरोप लगाया है.
बता दें कि शुक्रवार को बेगूसराय के मीरगंज में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि अगड़ा, पिछड़ा, हिंदू, मुस्लिम की राजनीति करने वाले अब संभल जाएं. उन्होंने कहा कि बिहार में 52 प्रतिशत युवा हैं जो कि सब कुछ समझते हैं. राजद ने दलित और पिछड़ों की राजनीति कर उनकी आवाज बननेे का तो प्रयास किया, लेकिन बिहार को विकास से महरूम रखा। नीतीश कुमार पिछड़े की राजनीति कर मुख्यमंत्री बने, तो लोगों को विकास का ख्वाब दिखाया. लेकिन यह सबसे बड़े बेशर्म निकले और बिहार को रसातल में पहुंचा दिया. उन्होंने कहा कि बिहार को नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी 15 साल से लूट रही है और चुनाव आया तो उद्योग नीति की याद आती है. लालूूूू यादव ने चारा घोटाला किया, पैसा देकर अपने बेटा-बेटी को चोर बनाया. लेकिन सुशील मोदी कहां ईमानदार हैं, इनके भगिनी के खाते में 60 करोड़ कहां सेेे आ गया. सृजन घोटाला ही नहीं इस सुशासन के शासन में तीन हजार करोड़़ से अधिक का घोटाला हुआ है. शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर की हालत बदतर है, यह कैसे जनता से वोट मांगेंगे इन्होंने तो हमेशा जनता को छला है. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के युवा को शैक्षणिक और आर्थिक आजादी मिले, सबसे बुरा हाल मध्यम वर्गीय परिवार का है. नीतीश कुमार की नीति लूट की है और जब चुनाव निकट आता है तो जनता को दिग्भ्रमित कर विकास के नीति की रट लगाने लग जाते हैं.
उन्होंने कहा कि हमने लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों के खाते में 12 करोड़ रुपया ट्रांसफर किया. अगर बिहार में विकास होता तो 56 लाख से अधिक मजदूर पलायन नहीं करते. बिहार के एक करोड़ से अधिक मजदूर विभिन्न प्रदेशों में काम करते हैं, क्या यही बिहार सरकार का विकास है. जापा की बिहार सरकार में हिस्सेदारी होती है तो विकास की गाथा लिखेंगे, दलित और पिछड़ा की राजनीति करेंगे. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, यूपी, एमपी से जब गरीब पैदल आ रहे थे तो सत्ताधारी दल के लोग अय्याशी कर रहे थे, अब यह नहीं चलेगा. इतना ही नहीं पप्पू यादव ने बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर भी जोरदार हमला किया और कहा कि बेगूसराय जिले के सांसद और केंद्रीय मंत्री कोरोना के दौरान अपने जिला की जनता के दुख-दर्द में शामिल भी नहीं हुए, ऐसे सांसद के रहने या नहीं रहने से जिले को क्या फायदा है. इसलिए लोग जागें और विकास की राजनीति करने के लिए आगे आएं, तभी बिहार का विकास होगा.
मौके पर प्रदेश सचिव सूर्य प्रकाश हिसारिया, महासचिव विनोद कुमार गुप्ता, विपिन कुमार यादव, बिट्टू कुमार, जिलाध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, प्रदेश महासचिव बंकेश पासवान, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बिरजू कुमार, एससी/एसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुकेश पासवान, युवा नेता अंजय कुमार, भूपेंद्र कुमार, रूपेश कुमार, दिलीप सिंह, पिन्टू कुमार पासवान एवं अमित कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.