बेगूसराय : जिले में कोरोना की भयावह स्थिति, एक्टिव केस की संख्या 2441, तीन की मृत्यु एवं एक दिन में 523 नए मामले
बेगूसराय जिले में कोरोना की भयावह स्थिति बनती जा रही है. प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद भी लोगों में कोरोना के प्रति गंभीरता बहुत ही कम देखी जा रही है बाजार, हाट, सब्जी मंडी, एवं अन्य जगहों पर लोग मास्क लगाते तो दिखते हैं, लेकिन भीड़ भाड़ में जितनी कमी होनी चाहिए दिख नही रहा है. जबकि बिल्कुल लोग सुचारू रूप से पालन नहीं कर रहे हैं.
बुधवार को पहली बार ऐसा हुआ है कि जब कोरोना संक्रमण ने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 500 के पार आंकडे पहुंच गए. जिले में कुल 523 नए मामले मिले. नए मिले कोविड मरीजों में आरटी पीसीआर टेस्ट से 66, ट्रूनेट से 72, एंटीजेन से 360, निजि लैब में किये गये टेस्ट 25 मिले. सबसे अधिक बेगूसराय में 212, तेघरा में 78, बरौनी में 63, बखरी में 31 चेरिया बरियारपुर में 29, मंसूरचक में 20, गढ़पुरा में 19 बलिया में 16, मटिहानी में 11, डंडारी में आठ साहेबपुर कमाल में आठ, बछवारा में आठ, भगवानपुर में छः, खोदावंदपुर में छः, छौराही में चार और नावकोठी में चार लोग पॉजिटिव मिलें हैं. जिसमे संक्रमण से तीन की मौत हुई एक की मौत खोदावंदपुर के बसही के नियोजित शिक्षक एवं दो की मौत बलिया प्रखंड अंतर्गत बरबीघा के डीलर तथा एक लखमीनिया के 70 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं. कुल एक्टिव केस की संख्या 2441 हो गया. वहीं कुल मामले एक 11 हजार 193 हो गये है.
वहीं जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकाल का अवश्य पालन करें. जिसमें मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं नियमित अंतराल पर हाथों की सफाई करते रहे. यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण महसूस होते हैं तो स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.