बेगूसराय : स्वर्ण व्यवसाई हत्याकांड का मुख्य शूटर हनी गिरफ्तार
बेगूसराय पुलिस ने 16 जनवरी को जिला मुख्यालय में दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसाई रवि रोशन उर्फ रेड्डू के हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार यह हत्या जमीन कारोबार के चक्कर में हुई थी तथा शूटर गाछी टोला निवासी हनी पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मंगलवार की शाम कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 16 जनवरी को जिला मुख्यालय के मुंगेरीगंज सोनार पट्टी में आभूषण कारोबारी रवि रोशन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने 24 घंटा के अंदर एक अपराधी गाछी टोला निवासी कंचन पासवान को गिरफ्तार कर लिया था. मामले की छानबीन और अनुसंधान चल रहा था, विभिन्न तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज में मामले का खुलासा हुआ. जिसमें स्पष्ट हुआ कि रवि रोशन शहर के कई जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ था. जमीन की खरीद बिक्री को लेकर रवि रोशन का गाछी टोला निवासी कंचन पासवान से मनमुटाव चल रहा था. रवि रोशन का विगत वर्षों में कंचन के सहयोगी गाछी टोला निवासी हनी के साथ भी झगड़ा हुआ था. इसके बाद कंचन एवं हनी ने मिलकर हत्या की साजिश रची तथा कंचन द्वारा ही हनी को हथियार उपलब्ध करवाया गया. करीब दस दिन की रेकी के बाद 16 जनवरी को हनी ने गोली मारकर रवि रोशन की हत्या कर दी.
एसपी ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है, इसमें कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिसका अनुसंधान किया जा रहा है. प्रेसवार्ता में सदर डीएसपी अमित कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष रामनिवास भी उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.