Abhi Bharat

बेगुसराय में हिन्दू जागरण मंच ने किया चायनीज सामानों के बहिष्कार-प्रदर्शन

नूर आलम

बेगुसराय में रविवार को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा एकबार फिर चाइनिज समानों का बहिष्कार कर शहर के विशनपुर चाँदनी चौक पर प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व नगर सह संयोजक रिशू और विशनपुर के छोटू ने संयुक्त रूप से किया.

विशनपुर पंचवटी दुर्गा मंदिर से चाँदनी चौक तक पैदल मार्च निकाला गया. सभा को संबोधित करते हुये जिला सहसंयोजक विक्रम सिंह डायनामाइट ने कहा कि चीन बार्डर पर अपने गलत गतिविधियों से बाज नहीं आ रहा है. वो अपने सीमा क्षेत्र में विकास कार्य बढ़ाता रहता है और जब भारत अपने सीमा क्षेत्र में कुछ विकास कार्य करता है तो आपत्ति जताता है. उन्होंने लोगों से चाइनीज समान का बहिष्कार करने की अपील की. जिलाध्यक्ष गोपाल झा ने कहा कि हिन्दू जागरण मंच पूरे बेगूसराय में चाइनीज समान के बहिष्कार के लिए जन सम्पर्क अभियान चलाएगा. जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा चाईनीज समान का पूर्ण रूप से बहिष्कृत कर स्वदेशी समान का उपयोग करने के लिये देशवासियों से अपील की. जिससे देश का पैसा देशवासियों के ही काम आये. वहीं मीडिया प्रभारी सुन्दरम सिंह मानस ने कहा कि अपना देश अपना आहार, अपना समान का नारा बुलंद करने की जरूरत है. चाइनीज समान भारतीयों की दिनचर्या में शामिल होता जा रहा है. बच्चे चाइनीज फास्ट फूड के प्रेमी बनते जा रहे तो बड़े बुजुर्ग भी चाइनीज समान का प्रयोग कर चाइना के अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे हैं.

मौके पर बेगूसराय प्रखंड सह संयोजक सुमन सिंह, रंजन सोनापुर, राहुल वनद्वार, धीरज, अजीत, राहुल, गौरव, सुर्या सुमन सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजुद थे.

You might also like

Comments are closed.