Abhi Bharat

बेगूसराय के बछवाड़ा में जीआरपी ने ट्रेनों से बरामद शराब को किया नष्ट

नूर आलम

बेगूसराय के बछवाड़ा रेल थाना परिसर में शनिवार को जब्त अवैध शराब को नष्ट किया गया. जीआरपी पदाधिकारियों की मौजूदगी में कुल 137 बोतल शराब को नष्ट किया गया. शराब की इन बोतलों को जीआरपी ने विभिन्न ट्रेनों में छापामारी कर बरामद किया था.

बताया जाता है कि शराबबंदी कानून को लेकर पिछले दिनों बछवाड़ा रेल पुलिस की मुस्तैदी के कारण विभिन्न रेल गाड़ियों में छापेमारी की गई. जिसमें कुल 137 बोतल शराब बरामद किया गया. जिसके बाद बरामद अवैध शराब नष्ट करने के लिए बछवाड़ा जीआरपी ने अपने आला अधिकारियों को पत्र लिखा गया था. जीआरपी के पत्र के आलोक में शनिवार को बरामद शराब को नष्ट किया गया. रेल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि उनके पास बरामद शराब के भण्डारण की सुविधा नहीं है जिस कारण शराब की बोतलों को रखने में काफी दिक्कते आ रही थी. लिहाजा विभाग के आलाधिकारियों को इसकी सुचना दी गयी. तब विभाग की तरफ से शनिवार का दिन निश्चित किया गया था. शनिवार को सभी पदाधिकारी थाने पर मौजूद हुए और उनकी उपस्थिति में शराब को नष्ट किया गया.

मौके पर रेल डीएसपी अंजनी कुमार झा, बेगूसराय उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार, तेघड़ा डीएसपी बीके सिहं, एसडीओ निशांत कुमार, बछवाड़ा बीडीओ कमलेश कुमार, सीओ सुजीत कुमार व रेल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.