Abhi Bharat

बेगूसराय : निजीकरण के विरोध में सरकारी बैंक कर्मियों ने किया दो दिवसीय हड़ताल

बेगूसराय में गुरुवार को अखिल भारतीय यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आवाह्न पर सरकारी बैंक कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए. 16 और 17 दिसंबर को बैंको में हड़ताल की वजह से जहां काम काज बंद रहा वहीं बैंकों में ताले भी लटके रहें.

बता दें कि सरकारी बैंक कर्मियों ने सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंकों में ताला लगा सड़क पर उतर जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. सरकारी बैंक कर्मी शहर के एसबीआई शाखा से जुलूस निकालकर शहर के विभिन्न मार्गो में भ्रमण करते हुए शाखा पहुंचे, जहां प्रदर्शन समाप्त हो गया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ बैंक कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि किसी भी कीमत में बैंकों के निजीकरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बैंक कर्मियों ने कहा कि देश में 22 निजी बैंक जबकि 12 सरकारी बैंक है. आज तक कभी भी सरकारी बैंक फेल नहीं किया है इसके बावजूद सरकार इसे निजी करण करने जा रही है जिसका विरोध बैंक कर्मी कर रहे हैं.

गौरतलब है कि पूरे देश में सरकारी बैंक कर्मी निजीकरण के खिलाफ दो दिवसीय हड़ताल पर हैं जिससे बैंकों का कामकाज ठप है और आम लोगों को परेशानी हो रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.