बेगूसराय में गांधी स्टेडियम का गेट और दीवाल टूट कर गीरे, बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा शहर
नूर आलम
बेगूसराय में जिला प्रशासन के बेख्याली और उदासीनता के कारण गुरूवार को गाँधी स्टेडियम की दीवाल और गेट टूट कर गीर गये. जिसको लेकर जिला खेल संघ के साथ साथ खेल प्रेमियों में प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.
इस सम्बन्ध में जिला खेल संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि गुरुवार की सुबह गांधी स्टेडियम के नवाब चौक स्थित गेट और दीवाल जो काफी समय से जर्जर था, उसका अचानक गिर जाने से बहुत बड़ा हादसा होते-होते बचा. दीवाल गिरने की आशंका को लेकर कई बार लगातार जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. गांधी स्टेडियम की स्थिति बदतर है और गांधी स्टेडियम का मेन मंच भी कभी भी गिर सकता है. पूरे मंच में दरार सी आ गई है. सभी गैलरियां ध्वस्त है जो भी गैलरियां है वह कभी भी बड़ा हादसे का शिकार हो सकती है. आने वाले 15 अगस्त में अगर उस गैलरी पर स्कूली बच्चे बैठते हैं तो निश्चित रुप से एक बहुत बड़ा हादसा को आमंत्रित करेगी. वीरेश ने अविलंब जिला प्रशासन एवं बेगूसराय के सभी जनप्रतिनिधियों से मांग किया है कि अविलंब इस गांधी स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराया जाए. नवनिर्मित गैलरी बनाया जाए. लाखों रुपए का राजस्व गांधी स्टेडियम से जिला प्रशासन को इससे मिलता है लेकिन गांधी स्टेडियम के मेंटेनेंस में जिला प्रशासन के द्वारा एक रू. खर्च नहीं किया जाता है. 15 अगस्त और 26 जनवरी के नाम पर सिर्फ वह जर्जर गैलरी और वही जर्जर मंच को सिर्फ रंग कर छोड़ दिया जाता है.
इस मौके पर मो. सल्लू, मो. इबरार, मो. कैफ, निक्कू, गोपाल, दिलजीत, पप्पू, सनोज, मेग्गिल, चंचल, मो. साहब, पुष्पेश, रणधीर गुप्ता सहित कई खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद थे. जिन में काफी आक्रोश देखा जा रहा था.
Comments are closed.