Abhi Bharat

बेगूसराय में फ्रेंड्स ऑफ़ आनंद के कार्यकर्त्ताओं ने शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

नूर आलम

बेगूसराय में शुक्रवार को फ्रेन्ड्स ऑफ आनंद द्वारा शहर में प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया. जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन और पुतला दहन में शिक्षा के मामले में जिले के साथ सौतेला व्यवहार करने का फ्रेंड्स ऑफ़ आनंद के कार्यकर्त्ताओं ने आरोप लगाया. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा.

जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि जिले के साथ सौतेला व्यवहार अनवरत रुप से जारी है. पहले साजिश के तहत विश्वविद्यालय को मुंगेर शिफ्ट किया गया. उद्योगों के कारण प्रदूषित शहर बेगूसराय में एम्स की स्थापना नहीं की गई. साजिश के तहत बेगूसराय की भूअभिलेख मुंगेर में रखे हुए हैं. साजिश की उसी कड़ी में बेगूसराय की ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से नेस्तनाबूद करने की हो रही है. जिले के पांच डीपीओ में से तीन पद रिक्त पड़े हैं. जिले की शिक्षा व्यवस्था काफी प्रभावित हो गई है. 18 में से छ: प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद खाली है. इन प्रखंडों की शिक्षा व्यवस्था रसातल में जा रही है, कोऑपरेटिव कॉलेज के विज्ञान संकाय में आधे से अधिक सीटों की कटौती की गई है. वहीं जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने मांगो की पूर्ति नहीं होने पर उग्र आंदोलन का अल्टीमेटम दिया.

सभा का संचालन धनंजय कुमार ने किया. मौके पर हुलास कुमार, शशिकांत सिंह, कन्हैया कुमार, विक्रम कुमार, सुमित कुमार, मुकेश कुमार, सौरभ मिश्रा, मोहम्मद साकिर, मोहम्मद आमिर, बंटी कुमार, चुनचुन राम सहित दर्जनों विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

 

You might also like

Comments are closed.