बेगूसराय : हथियार और दो लाख 40 हजार रुपये के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार
बेगूसराय में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने चार अपराधियों को लूट की दो लाख 40 हजार रुपये एवं तीन देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, लूट में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल सहित एक एलईडी टीवी के साथ गिरफ्तार किया है.
शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि 24 फरवरी को सीएसपी संचालक से चार लाख 90 हजार रुपये की अज्ञात अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके संबंध में बछवारा थाना में अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. एसपी ने बताया कि जिस समय घटना घटी थी उसी समय इस टीम ने घटना का उद्भेदन कर लिया गया था, लेकिन अपराधियों को पकड़ने में थोड़ा वक्त लगा. फिर इस टीम ने कुशलता पूर्वक तकनीकी अनुसंधान व मैनुअल इनपुट से इस घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए चारों अपराधियों की पहचान दीपक कुमार, कृष्ण कुमार उर्फ कुणाल तेघड़ा थाना का है, रूपक सिंह बछवारा थाना क्षेत्र के एवं समस्तीपुर निवासी दोरिक राय के रूप में हुई है. इन चारों से पूछताछ की गई तो इन्होंने चारों अपराधी अपना अपराध स्वीकार किया है. चारों के पास से लूटी गई दो लाख 40 हजार बरामद किया गया. एक अपराधी के द्वारा लूट के रकम से खरीदी गई एलईडी टीवी भी पुलिस ने बरामद किया. इस अपराधी के पास से देसी कट्टा, 4 मोबाइल, पांच जिंदा कारतूस एवं लूट में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किया. एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि इस घटना में लाइनर से लेकर लूट तक कुल आठ अपराधियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया. फिलहाल अन्य चार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.