Abhi Bharat

बेगूसराय : जिले भर में पिछले 24 घंटे में विभिन्न घटनाओं में चार की मौत, कई जख्मी

नूर आलम

बेगूसराय में जहां एक तरफ छठ पर्व को लेकर लोगों में उत्सव व खुशी का माहौल रहा वहीं जिले के विभिन्न हिस्सों में कई घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग जख्मी भी हो गए.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा निवासी 10 वर्षीय बालक की मौत पोखर में स्नान करने के दौरान डूबकर हो गई. मृतक की पहचान मुफसिल थाना क्षेत्र के भर्रा निवासी रामप्रवेश सदा का 10 वर्षीय पुत्र बिरजू सदा के रूप में की गई. बताया जाता है कि स्नान करने के दौरान पोखर में गया था, जहां नियंत्रण खो देने के कारण उसकी मौत हो गई. वहीं तेघड़ा थाना क्षेत्र के बलान नदी घाट पर अम्बा रामपुर निवासी सुमन महतो का 18 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार स्नान करने के दौरान डूबने से हो गई. जबकि गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सोनमा गांव निवासी दिनेश पाल का 20 वर्षीय पुत्र राजबब्बर कुमार की मौत बीते दिनों अर्घ्य देने के दौरान डूबने से हो गई. वहीं कटिहार-बरौनी रेलखंड के बछवाड़ा थानांतर्गत एक युवक की मौत ट्रेन से कटकर हो गई. रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी स्व. लखन पोदार की 72 वर्षीय पत्नी आशा देवी बीते दिनों आग की चपेट में आकर झुलस गई. बताया जाता है कि छठ व्रती आशा देवी किसी जलते दीए के सपंक में आ गई जिससे उसकी साड़ी में आग पकड़ लिया और वह झुलस गई. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह निवासी रामाधार पासवान का 13 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार ने घर में रखे कीटनाशक दवा को गलती से पी लिया, जिससे उसके शरीर में जहर फैल गया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. नावकोठी थाना क्षेत्र के रमौली निवासी अमरजीत महतो की 25 वर्षीय फूलकुमारी देवी को किसी विषैले सांप ने डंस लिया. बताया जाता है कि वह जलावन की लकड़ी निकाल रही थी, तभी वहां विषैले सांप से उसे डंस लिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह इलाजरत है.

वहीं दूसरी तरफ शहर के बड़ी पोखर के समीप उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब नगर निगम क्षेत्र के वार्ड सं. 32 निवासी चन्द्रशेखर ने दो युवकों को किसी बात को लेकर जमकर मारपीट की. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. बताया जाता है कि उक्त दोनो के बीच में जमीनी विवाद चल रहा है.

You might also like

Comments are closed.