बेगूसराय : भाजयुमो नेता धीरज भारद्वाज हत्याकांड में हथियारों के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने रविवार को हुए भाजयुमो नेता धीरज भारद्वाज हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने दिनदहाड़े हुई इस हत्याकांड में शामिल सात में से चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों में सिहमा निवासी गोलू कुमार तथा कैथमा निवासी बिट्टू कुमार, भोला कुमार एवं विजय कुमार बताए जा रहे हैं, जिन्हें बुधवार को गिरफ्तार किया गया. वहीं शेष तीन अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, नौ गोली, चार मोबाइल तथा हत्या में प्रयुक्त दो बाइक के अलावे एक इंसास राइफल, इंसास का चार मैगजीन एवं 127 गोली बरामद किए गए हैं.
वहीं एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा में 17 मई की सुबह धीरज भारद्वाज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जबकि गोलीबारी में घायल अनिल यादव का इलाज चल रहा है। हत्या के तुरंत बाद सदर डीएसपी राजन कुमार सिन्हा तथा प्रशिक्षु डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में कई एसएचओ और अधिकारियों की विशेष टीम बनाई गई थी. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर मौजूद रहने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अनुसंधान कर रही टीम ने शाम्हो थाना क्षेत्र के टोटहा से गिरफ्तार मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा निवासी गोलू ने पूछताछ में हथियारों होने की बात बताई. जिसके बाद विनय सिंह के घर में छापा मारकर एक इंसास राइफल, इंसास का चार मैगजीन और 127 गोली बरामद किया गया है. इस दौरान बलिया थाना क्षेत्र के सोनदिपी निवासी पप्पू के घर से एक देसी पिस्तौल बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. शेष अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा अथवा उनके घर की कुर्की जब्ती होगी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.