बेगूसराय : पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव ने बिहार की बर्बादी के लिए राजद को बताया जिम्मेवार
बेगूसराय में रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की जमकर तारीफ़ें की और उनकी उपलब्धियों का बखान किया, वहीं पूर्व के राजद सरकार पर जमकर हमला बोला और बिहार की बर्बादी के लिए जिम्मेदार ठहराया.
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार बगैर किसी भेदभाव के गांव-गरीब और किसानों के लिए काम कर रही हैं. आत्मनिर्भर बिहार बना कर आत्मनिर्भर भारत बनाने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन 15 साल से बेरोजगार बैठे राजद के कर्ता-धर्ता अपनी बेरोजगारी दूर करने के लिए जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की सरकारों की गलती के कारण बिहार और बिहारियों को अछूत समझा जाता था, लेकिन आज बिहार नई ऊंचाई को छू रहा है, बेरोजगारी दूर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजद को अपने परिवार की चिंता है, धनवान बनने की चिंता है, जबकि हम हर किसी के जीवन को सहज बना रहे हैं. अस्पताल में लोग रुई और सूई के लिए परेशान रहते थे, आज हर सुविधा दी जा रही है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार निष्ठा के साथ काम कर रही है. विकास हुआ तभी तो रात दो बजे तक साहेबपुर कमाल विधानसभा के लोग हमें सुनने के लिए बैठे रहे.
रामकृपाल यादव ने कहा कि श्री बाबू के बाद नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में काम किया है. बियाडा की जमीन छोटे-छोटे उद्योगों को दिया जा रहा है. आपदा में हम दिन रात जनता की सेवा में लगे रहे और वह चुनाव आया तो लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए हुलुक-बुलुक कर रहे हैं. राजद वालों से अपना घर नहीं संभल रहा संभल रहा है, वह दूसरों को क्या सिखाएंगे. राजद में लोग घुटन महसूस कर रहे हैं, अपमानित महसूस कर रहे हैं. रघुवंश बाबू आज हम लोगों के बीच नहीं रहे, लेकिन उन्होंने घुटन महसूस कर राजद छोड़ दिया. वह हमारे चिराग पर उंगली उठा रहे हैं, लेकिन हमारा चिराग ना सिर्फ जल रहा है, बल्कि आगे भी एनडीए को प्रकाशमान करेगा. जनता झांसे में नहीं आने वाली है, 15 साल अंधेरा में रहने के बाद उसने उजाला देखा है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.