Abhi Bharat

बेगूसराय : जनसेवा एक्सप्रेस में 14 वर्षीया बच्ची के साथ छेड़खानी करते दो मनचले धरायें

नूर आलम

Demo Pic.

कटिहार-बरौनी रेलखंड के बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गई जब स्टेशन पार आती जनसेवा ट्रेन में सवार दो महिला व एक पुरूष ने शोर मचाना शुरू कर दिया. गाड़ी रूकते ही जीआरपी पुलिस ट्रेन में पहुंची और दो मनचलों को छेड़खानी करते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

घटना के सम्बन्ध में बेगूसराय जीआरपी थानाध्यक्ष मो हारूण रशीद ने बताया कि ट्रेन संख्या 15209 जनसेवा एक्सप्रेस में मालदा से सफर कर बेगूसराय में अपने ससुराल आ रहे राम मनोज राय की 14 वर्षीय पुत्री व भावो के साथ दो मनचलों ने छेड़खानी की. जिसपर पीड़ित पक्ष ने शोर मचाया. शोर सुनकर जीआरपी की टीम ट्रेन में गयी तो दोनों मनचलों को छेड़खानी करते रंगेहाथ पकड़ लिया. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार दोनों मनचलों की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी भोला ठाकुर के पुत्र पिंकेश कुमार और पहसारा निवासी दिलीप पाठक का पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त वादी के बयान पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है. उनपर आरोप था कि खगड़िया से दोनो मनचले भद्दी-भद्दी शब्दों का इस्तेमाल करते आ रहे थे और यात्रियों द्वारा मना करने पर कई जगह नोंक-झांक भी किया. बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुचंते ही यात्री समेत पीड़ित ने भी शोर मचाया था. जिसपर जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर लिया.

You might also like

Comments are closed.