Abhi Bharat

बेगूसराय में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की बाइक के साथ पांच धरायें

नूर आलम

बेगूसराय में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यहाँ बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की 17 बाइकों के साथ पांच बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है.

बेगूसराय में बढ़ते मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के आदेश के आलोक में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुनि सह नगर थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को मिलाकर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. उक्त टीम द्वारा बीते 21 अगस्त को शहर के विष्णु सिनेमा चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें एक व्यक्ति को बिना नंबर के अपाची बाइक के साथ पकड़ा गया. पूछताछ में पता चला कि बाइक चोरी की है. जिसके बाद युवक को हिरासत में लेते हुए बाइक जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार युवक द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में अपना तथा अन्य चार साथियों के सहयोग से नगर थाना क्षेत्र एवं अन्य जगहों से विभिन्न प्रकार की बाइक की चोरी करने की बात स्वीकारी. पकड़े गए पांचों व्यक्ति की निशानदेही पर हाथीदह रेलवे बाइक स्टैंड से दो गाड़ी, बलिया रेलवे बाइक स्टैंड से तीन गाड़ी एवं बेगूसराय रेलवे मोटरसाइकिल स्टैंड से दस मोटरसाइकिल कुल 15 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. साथ ही दो गाड़ी जो लावारिस हालत में अलका सिनेमा हॉल एवं कचहरी रोड स्थित गोकुल चाट दुकान के समीप से बरामद किया गया है. जो इन्हीं पांचो के द्वारा ही चोरी किया गया था. इस प्रकार कुल 17 चोरी की बाइक बरामद की गई.

उक्त आशय की जानकारी बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी. उन्होनें बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पटना जिला के मरांची थाना के गांधी टोला निवासी अमीर कुमार पासवान के दोनां पुत्र गोलू कुमार उर्फ कौशल कुमार, नीतेश कुमार उर्फ रौशन राज तथा शुभम कुमार, शनि कुमार, रितिक कुमार तीनो साकिन पोखड़िया वार्ड नं. 37 नगर थाना जिला बेगूसराय के निवासी है. छापेमारी दल में पुनि सह नगर थानाध्यक्ष मो अली सावरी, रतनपुर ओपी अध्यक्ष अमित कुमार, पुअनि मुकेश कुमार, पुअनि रंजन कुमार, पुअनि जितेन्द्र कुमार, पुअनि शिवप्रसाद रमाणी, पुअनि अरूण कुमार सिंह, सअनि विजय कुमार, रंजीत कुमार जेड मोबाइल, मनोहर कुमार सिंह जेड मोबाइल, सियाराम सिंह जेड मोबाइल, राजीव पासवान जेड मोबाइल व मो सागीर जेड मोबाइल आदि शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.