बेगूसराय : हुंडई के शोरूम में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

बेगूसराय में जीरोमाइल थाना क्षेत्र के पपरौर स्थित विनय हुंडई शोरूम में भीषण आग लग गयी. जिससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.
बताया जाता है कि बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. शोरूम में आग लगने से दूर-दूर तक अफरा-तफरी मच गई. शोरूम के कर्मचारी का कहना है गुरुवार की शाम हमलोग शोरूम बंद करके सभी कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए, घर पहुंचते ही मालिक का फ़ोन आया कि शोरूम के ऑफिस से धुआं निकल रहा है इस खबर को सुनते ही सभी कर्मचारी वापस आये.
आग लगने की जानकारी कुछ लोग के द्वारा शोरूम के मालिक को दिया गयी. इस खबर को सुनते ही शोरूम के कॉर्पोरेट मैनेजर नवीन कुमार सिंह के द्वारा इसकी जानकारी बरौनी थाना व जीरोमाइल थाना को दी गयी. तुरंत ही बरौनी थाना द्वारा फायर विग्रेड टीम को सूचित किया गया. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. शोरूम में आग लगने से 15 से 20 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.