Abhi Bharat

बेगूसराय : भू-अर्जन कार्यालय में लगी आग, कई दस्तावेज जलकर राख

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां शनिवार को भू-अर्जन कार्यालय के कमरे में आग लग गयी. जिससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. घंटों मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों को आग को बुझाने में सफलता मिली.

इस संबंध में पूर्व अनुसेवक सह पुजारी अशोक कुमार महतो ने बताया कि सुबह जब कार्यालय के पीछे नीम के पत्ते को काटने पहुंचे तो कार्यालय के खिड़की से धुएं की लपटें निकलते देखा. उन्होंने बताया कि फौरन ही बिजली की लाइन काट दिया और इस बात की जानकारी रात्रि प्रहरी में तैनात प्रदीप कुमार को दी और उसने बिना समय गवांए नियंत्रण कक्ष को सूचना दी.

बता दें कि जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने कार्यालय में आग लगने की घटना के आलोक में नगर थाने पहुंच प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन समर्पित किया है. दिए गए आवेदन में कार्यालय की अलमीरा एवं मेज पर रखे कागजात सहित कार्यालय में रखे कंप्यूटर सेट जल जाने की सूचना दी गई है. वहीं कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक मनोज रंजन चौधरी ने बताया कि लोगों से दूरभाष पर मिली सूचना के बाद कार्यालय पहुंचने पर पाया कि अग्निशमन के कर्मियों ने दमकल से आग बुझा रहे थे. उन्होंने आशंका जाहिर किया कि इस अग्निकांड में विभिन्न योजनाओं में कार्रवाई करने वाले पुराना रेकर्ड जल गया है. उन्होंने बताया कि संभवतः शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.