Abhi Bharat

बेगूसराय में विभिन्न मांगो को लेकर AISF और AIYF ने किया उग्र प्रदर्शन

नूर आलम

बेगूसराय में बुधवार को एआईएसएफ और एआईवाईएफ के छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में छात्रों का जत्था हाथों में बैनर, झंडा आदि लेकर जीडी कॉलेज से निकलकर मेन रोड से निकला. नारेबाजी करते हुए छात्रों का हुजूम मेन रोड होते हुए टेढ़ीनाथ मंदिर शहीद स्मारक में शहीद भगत सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर कचहरी रोड होते हुए समाहरणालय के उतरी द्वार पर पहुंचे. जहां छात्रों का उग्र रूप देखने को मिला.

छात्र जबरन डीएम कार्यालय में प्रवेश करने की कोशिश करने लगे. जिसे सुरक्षाबलों ने काफी मशक्कत के बाद रोका. मौके पर एएसपी व नगर थानाध्यक्ष ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. जुलूस का नेतृत्व एआईवाईएफ के जिला संयोजक रूपक कुमार तथा एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सजग सिंह कर रहे थे. दोनो ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे में शिक्षा व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. जिससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों की घोर कमी व अव्यवस्था है. अतः हम मांग करते हैं कि विद्यालयों से लेकर महाविद्यालयों तक विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति हो. वहीं रूपक कुमार ने कहा कि देश में बेरोजगारों की लंबी फौज है. नये तरीके से रोजगार का सृजन नहीं हो रहा है. सरकार या तो रोजगार दे या बेरोजगारों को 10 हजार रूपया भत्ता दे. बरौनी तेल शोधक काराखाना में पेट्रो केमिकल्स की स्थापना की जाए. फर्टिलाइजर एवं बरौनी यार्ड का विस्तारीकरण कर युवाओं को रोजगार दिया जाए. संगठन राज्य तथा जिला प्रशासन को यह चेतावनी दी कि समय रहते हुए सकारात्मक विचार नहीं हुआ तो संगठन आरपार का रास्ता अख्तियार करेगा.

प्रदर्शन में एआईएसएफ जिला सचिव किशोर कुमार, राकेश, शमां प्रवीण, शंभू तांती, सदरे आलम खां, मुकेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, मुरारी, रामनरेश महतो, सूर्यकांत पासवान, जितेन्द्र जीतू, श्रीराम, अमोद कुमार, कोमल कुमारी, ऋषभ कुमार, निशांत, साकेत, इशू वत्स, धर्मेन्द्र, रविभूषण, अमित कुमार, आलोक, सपना, मुस्कान, हेमचंद्र पासवान, नाथो यादव, रंजन राय, गुलशन, रौशन, नवीन, प्रदीप, चिंटू, हस्मत, सोहेल आदि उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.