Abhi Bharat

बेगूसराय : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में कार्यपालक निदेश शुक्ला मिस्त्री ने किया झंडोत्तोलन

बेगूसराय में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में वर्ष 2020 को ‘डिजिटलीकरण वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है. विश्व के बदलते परिदृश्य में डिजिटल युग का सुनहरा दौर चल रहा है. दुनिया भर की प्रख्यात कंपनियां डिजिटलीकरण के बल पर अपने परिचालन, उत्पादों और सेवाओं को नए मुकाम पर ले जा रहे हैं. इंडियन ऑयल भी ऑटोमेशन, कनेक्टिविटी और डिजिटल प्रौद्योगिकी को अपनाते हुए विकास के नए पहलुओं की संरचना कर रही है. इस वर्ष बरौनी रिफाइनरी की प्रणालियों एवं परियों का विश्लेषण होगा तथा नई डिजिटल तकनीकों के उपयोग तथा संचालन से रिफाइनरी की विश्वसनीयता और परिचालन और बेहतर होगी. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में झंडोत्तोलन करने के बाद अपने संबोधन के दौरान कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने यह बातें कही.

उन्होंने कहा गर्व है कि हम एक स्वतंत्र, सबल, सक्षम और संप्रभु राष्ट्र के नागरिक हैं. विगत 71 सालों में हमने बहुत कुछ हासिल किया. विज्ञान, कृषि, तकनीकी, स्वास्थ्य, ऊर्जा और सामरिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की. देश की प्रगति में इंडियन ऑयल भी कंधा से कंधा मिलाकर चल रहा है. बरौनी रिफाइनरी परिमाण उत्पाद प्रोफ़ाइल आपूर्ति नेटवर्क और रोजगार सृजन के मामले में बिहार के का सबसे बड़ा कारखाना है जिसके माध्यम से ना केवल बिहार के राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है बल्कि स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं. बरौनी रिफाइनरी इंडियन ऑयल की दूसरी रिफाइनरी है, जिसने सफलतापूर्वक हरित ईंधन के उत्पादन हेतु बीएस-सिक्स में प्रवेश कर लिया है. यह देश के पूर्वी भाग की हरित ईंधन की जरूरत को पूरा करेगी और इंडियन ऑयल को देश की ऊर्जा के रूप में और सशक्त करेगी. आने वाले दिनों में बीआर-9 एक प्रमुख चुनौती है. दुर्घटना रहित दिवस के रूप में उत्कृष्ट कार्य किए गए, साथ ही विशेष पहल करते हुए सभी सुरक्षा संबंधी परमिट को द्विभाषी किया गया है जिससे ठेका श्रमिक भी सुरक्षा मानकों को बेहतर तरीके से समझ कर सुरक्षित परिचालन में अपना योगदान दे सकें. उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल कारोबार विकास के अगले स्तर की ओर बढ़ रहा है और कारगर एवं नवीन समाधान लाते रहने पर फोकस कर रहा है. देश भर में फैले अपने इंफ्रास्ट्रक्चर और क्षमताओं के साथ नई पहलों और डिजिटलीकरण से अपने कारोबार प्रक्रिया को बेहतर बना रहा है. ताकि उत्पाद और सेवाएं ग्राहकों तक सुगमता से पहुंच सके. बरौनी रिफाइनरी टीम भी निरंतर प्रयासरत रहती है कि अपने ग्राहकों और हित धारको को सरल एवं सुगम ऊर्जा समाधान प्रदान कर सके.

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी निभाते हुए बरौनी रिफाइनरी ‘हर कदम प्रकृति के संग’ को चरितार्थ कर भावी पीढ़ियों को के बेहतर भविष्य हेतु पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है. हरित ऊर्जा के उत्पादन और वार्षिक कार्बन ऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने के उद्देश्य तीन सौर ऊर्जा प्रणाली लगाए गए हैं, इनसे 27 लाख यूनिट हरित ऊर्जा उत्पादन हो रहा है. सीएसआर परियोजना की चर्चा करते हुए निदेशक ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी स्थानीय स्तर पर लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए सामाजिक दायित्वों को लगन और निष्ठा के साथ पूरा कर रहा है. जनकल्याणकारी गतिविधियों के अंतर्गत समय-समय पर आसपास के विद्यालयों में सार्वजनिक स्वास्थ्य जांच शिविर, पेयजल की व्यवस्था, स्कूलों में फर्नीचर, बरौनी रिफाइनरी स्वास्थ्य परिचारिका प्रोत्साहन योजना, दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना, श्रीकृष्ण सिंह छात्रवृत्ति योजना, कौशल भारत कुशल भारत के तहत कौशल विकास केंद्र, इंडियन ऑयल ज्ञानोदय छात्रवृत्ति योजना, स्वच्छ पेयजल योजना, ऊर्जा योजना एवं स्वावलंबन योजना का संचालन कर रही है.

इस अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, बीआरडीएवी एवं केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट किया तथा परेड कमांडर एसके राय के नेतृत्व में सलामी दी. जबकि कल्याण केंद्र द्वारा समेकित कृषि प्रणाली, केंद्रीय विद्यालय द्वारा एक भारत श्रेष्ठठ भारत, ईस्टेट ऑफिस द्वारा प्लास्टिक के दुष्परिणाम तथा बीआरडीएवी द्वारा जल जीवन हरियाली से संबंधित की झांकी प्रस्तुत की गई. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.