Abhi Bharat

बेगूसराय : मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, निर्मित और अर्धनिर्मित हथियारों व उपकरणों के साथ एक गिरफ्तार

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां साहेबपुर कमाल थाना पुलिस ने एक बगीचा में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने गन कारखाना के मिस्त्री को एक निर्मित और एक अर्धनिर्मित देशी कट्टा सहित दर्जनों गन निर्माण के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

शुक्रवार को थाना परिसर में बलिया एएसपी अंजनी कुमार सिंह ने पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हूए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बखड्डा एचपी गैस एजेंसी के पीछे करीब 100 मीटर दूरी पर पश्चिम दिशा में डंडारी टोल लखमिनियां निवासी धीरज यादव के बगीचा में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर साहेबपुरकमाल थाना प्रभारी सुदीन राम के नेतृत्व में विधि व्यवस्था प्रभारी दिवाकर सिंह, एएसआई दिनेश सिंह के साथ सुरक्षाबल को छापेमारी के लिए भेजा गया.

वहीं पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही मिनी गन फैक्ट्री का संचालक डंडारी टोल लखमिनियां निवासी सुजीत यादव का पुत्र धीरज यादव तो फरार हो गया परंतु हथियार कारीगर मुंगेर जिला के रामनगर थाना क्षेत्रन्तर्गत वारिस टोला नौवागढ़ी निवासी मो जमाल का पुत्र मो जमशेद गिरफ्त में आया. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.