बेगूसराय : डीएसपी रैंक के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, एसपी कार्यालय को किया गया बंद
बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां डीएसपी रैंक के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. वहीं पुलिस अधिकारी के संक्रमित होने की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
बता दें कि डीएसपी रैंक के अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टी के बाद एहतियातन आनन-फानन में एसपी कार्यालय को तीन-चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं अब एसपी कार्यालय के सभी कर्मियों की कोरोना की जांच की जा रही है.
इस बाबत बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि डीएसपी रैंक के जिस पुलिस अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव आया है, वह एसपी कार्यालय में ही बैठते हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल तीन-चार दिनों के लिए कार्यालय बंद कर दिया गया है. सैनिटाइजेशन के बाद ही कार्यालय खुलेगा. उन्होंने बताया कि कार्यालय के सभी कर्मियों की जांच करायी जा रही है. एसपी ने बताया कि वह खुद भी अपनी जांच करवा रहे हैं. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.